Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षा में गुणवत्ता लाने लापरवाह शिक्षकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जशपुरनगर. अपने कत्र्तव्य में लापरवाही बरतने और अनाधिकृत रूप से स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले जिले के लापरवाह शिक्षकों पर जिला पंचायत और जनपद पंचायतों ने पिछले दो-तीन दिनो में ताबडतोड कार्यवाही की है। इस संबंध में पत्रिका से चर्चा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ दीपक सोनी ने बताया कि लोक सुराज अभियान के दौरान इन शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुईं थी और शिकायतों के जांच उपरांत यह कार्यवाही की गई है।
जिसमें 12 शिक्षक पंचायत के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है। 7 शिक्षकों की वेतन वेतनवृद्धि रोकी गई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कत्र्तव्य में लापरवाही बरतने पर 12 षिक्षकों पंचायतों के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है। जिसमें 4 व्याख्याता पंचायत, 5 शिक्षक पंचायत और 3 सहायक शिक्षक पंचायत शामिल हैं। मनोरा जनपद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता पंचायत लक्ष्मी प्रसाद कुम्भ्कार, जनपद पंचायत दुलदुला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा की माधुरी राजवाड़े, पत्थलगांव जनपद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाला के आशीष कुमार निषाद, कुनकुरी जनपद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलिबा के अनिल कुमार पटेल के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है।
होगी विभागीय जांच
मनोरा के पूर्व माध्यमिक शाला रांझाडीपा के शिक्षक पंचायत अमोद किण्डो, अश्विनी कुमार तिवारी बीआरपी दुलदुला, फरसाबहार जनपद के पूर्व माध्यमिक शाला जामटोली के सिम्पिलियुस कुजूर, जशपुर जनपद के पूर्व माध्यमिक शाला अमेराटोली की प्रियंका मिश्रा, मनोरा जनपद के पूर्व माध्यमिक शाला की गजाला शाहीन के विरूद्ध विभागीय जांच जांच संस्थित की गई है। बगीचा जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला करूवा के सहायक शिक्षक पंचायत सुरेश कुमार भगत, प्राथमिक शाला खरीडांड के अभिषेक तिवारी और प्राथमिक शाला बेलडेगी के पीटर तिर्की के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है।
इनकी वेतनवृद्धि रूकी

सीईओ जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के संबंध में हुई शिकायतों की जांच उपरांत कत्र्तव्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी गई है। जिसमे मनोरा जनपद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजमा के व्याख्याता पंचायत कौशल कुमार कश्यप और फरसाबहार जनपद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक पण्डरीपानी के व्याख्याता पंचायत आनंद राम नाग के दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। इसी प्रकार शासकीय हाईस्कूल जोरण्डाझरिया के व्याख्याता पंचायत लीलाधर साय पैंकरा की 3 वेतनवृद्धि और माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी की व्याख्याता पंचायत हिमाद्री श्रीवास्तव की 1 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। मनोरा जनपद के पूर्व माध्यमिक शाला आस्ता के शिक्षक पंचायत प्रदीप टोप्पो की 2 वेतनवृद्धि, कुनकुरी जनपद के पूर्व माध्यमिक शाला गिनाबहार की शिक्षक पंचायत फुलमनी कुजूर और पूर्व माध्यमिक शाला चरईडांड के एरिक टोप्पो की एकवेतनवृद्धि रोकी गई है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();