Facebook

Govt Jobs : Opening

मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों ने खोला मोर्चा

मुंगेली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत शिक्षकों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। संविलियन, समयमान वेतन, क्रमोन्नति एवं पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने प्रभारी कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दिकी को ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में प्रांतीय संचालक कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि शासन की अड़ियल रवैये के चलते शिक्षाकर्मियों को न तो क्रमोन्नति मिल पा रही है और न ही पदोन्नति। संतोष सोनकर ने बताया कि मंत्रालय में शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक पंचायत ने मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं शिक्षाकर्मी दुर्गेश देवांगन ने कहा कि हमारी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो शिक्षक पंचायत अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित डिंडोरे, हुलासी घोसले, मोहर बघेल, गुनाराम निर्मलकर, निर्मल खुंटे, दिनेश घोसले, बलदाऊ साहू, मालती जांगड़े, संतोष बघेल, जगन्नाथ देवांगन, चंद्रमोहन यादव, मोहन देवांगन, खेलावन महिलांग, संतोष ध्रुव, भगवान दास मंडावी के साथ-साथ बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();