Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अंबागढ़ चौकी के बीईओ अर्जुन देवांगन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फेडरेशन ने बीईओ के खिलाफ महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और समय पर वेतन नहीं देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फेडरेशन ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी व विधायक छन्नाी साहू से चर्चा के बाद फेडरेशन ने भूख हड़ताल को चार दिनों के लिए टाल दिया है। चार दिनों के भीतर यदि बीईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फेडरेशन भूख हड़ताल करेगा।

0 धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं शिक्षक

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 21 जनवरी को जनपद पंचायत परिसर में बीईओ अर्जुन देवांगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कार्यालय का घेराव किया था। प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी। छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीश मिश्रा की अगुवाई में स्थानीय पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी व खुज्जी विधायक छन्नाी चंदू साहू से चर्चा उपरांत चार दिनों के लिए आंदोलन स्थागित कर दिया है। विधायकों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्रवाई नहीं होने पर फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

0 डीईओ ने बनाई जांच कमेटी

बीईओ अर्जुन देवांगन के खिलाफ शिकायत होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में दो वरिष्ठ प्राचार्य व एक महिला प्राचार्य को शामिल किया गया है। जांच कमेटी को चार बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, जांच कमेटी को लेकर ही कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। चर्चा है की बीईओ के खिलाफ इसी विकासखंण्ड के प्राचार्य कैसे शिकायतों की जांच करेंगे।

महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार की शिकायत पूरी तरह से निराधार है। समय पर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं। -अर्जुन देवांगन, बीईओ, अंबागढ़ चौकी  

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();