Facebook

Govt Jobs : Opening

फर्जी डिग्री के सहारे बन गई शिक्षक

थाना भराड़ी के अंतर्गत फर्जी डिग्री के सहारे शिक्षक बनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
हालांकि, अभी तक फर्जी डिग्री के इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फर्जी डिग्री कैसे शिक्षिका ने हासिल की, इसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बीएड की यह डिग्री बाहरी राज्य से संबंधित है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के एक स्कूल में पीजीटी शिक्षिका लंबे समय से कार्यरत है। वर्ष 2014 में वह नियमित होने पर उसकी बीएड डिग्री की जांच करवाई गई। 

जांच में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित यह डिग्री फर्जी पाई गई। इसके आधार पर भराड़ी थाना में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने पुलिस थाना भराड़ी में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रधानाचार्य का कहना है कि पीजीटी इतिहास की शिक्षिका लंबे अरसे से यहां कार्यरत है।

कुछ साल पहले जब वह नियमित हो रही थी तो उसकी बीएड की डिग्री की जांच-पड़ताल की गई। लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई डिग्री की जांच के बाद पता चला कि महिला शिक्षिका की बीएड की डिग्री ही फर्जी है। लिहाजा, प्रधानाचार्य ने इस संदर्भ में थाना घुमारवीं में केस दर्ज करवाया।

डीएसपी अंजनि जस्वाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई दुनी चंद मामले को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();