Facebook

Govt Jobs : Opening

समय पर स्कूल नहीं पहुंचे चार शिक्षक, कारण बताओ नोटिस जारी

पाटन। नईदुनिया न्यूज
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान समय पर स्कूल नहीं पहुंचे चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह मामला परसाही स्कूल का है जहां बीईओ ने दबिश दी थी। हाल यह था कि समय पर स्कूल पहुंच गए बच्चों की प्रार्थना स्वयं बीईओ ने कराई।

ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षक समय पर पहुंचे इसके लिए अब कसावट लाना विभाग ने शुरू कर दिया है। ब्लॉक के विभिन्ना स्कूलों में दांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ला ने एबीईओ, संकुल समन्वयकों की अलग अलग टीम बनाई है, जो लगातार स्कूलों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगदल्ला परसाही स्कूल में सुबह स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर पहुंचे। यहां पांच शिक्षकों में से एक ही समय पर स्कूल पहुंचे थे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं यहां बधाों से प्राथना कराई। इसी तरह से एबीईओ आकांक्षा अग्रवाल व अन्य संकुल समन्वयकों ने भी अलग अलग स्कूलों का निरीक्षण किया। समय पर स्कूल नही आने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ला के निर्देशानुसार सभी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक लगातार स्कूलों का निरीक्षक कर शैक्षिक गुणवत्ता एवं शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में स्वयं विकास खंड शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला परसाही का औचक निरीक्षण किया गया। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आकांछा अग्रवाल के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला गांधी नगर का निरीक्षण किया गया जहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले। संकुल समन्वयक विजयकांत कौशिक के द्वारा प्राथमिक शाला डंगनिया, जैनेंद्र गंजीर के द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुजरा, महेंद्र वर्मा के द्वारा कुगदा, सुशील सूर्यवंशी के द्वारा सांकरा का निरीक्षण किया गया।
बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाने कवायद
स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाये रखने लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हो रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने कहा कि ब्लाक के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता उच्चतम हो इसका प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
बीईओ जगदल्ले ने कहा कि निर्धारित लक्ष्‌य को पाने के लिए प्रारंभ से ही प्रयास किया जाना जरूरी है। इसमें समय पर स्कूल पहुंचना जरूरी है। इसे अनुशासनहीनता माना जाना चाहिए जो किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं की जाएगी। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();