रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग स(सीजीपीएससी) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. हर साल की तरह ही संविधान दिवस पर राज्य लोकसेवा आयोग ने 143 विभिन्ना पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर 14 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
वहीं आवेदन की अंतिम तारीख छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी 2021 रखी है. सेवा परीक्षा 2020 के लिए आयोग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 14 फरवरी 2021 तय की गई है. वहीं मुख्य परीक्षा 18,19, 20 और 21 जून 2021 को तय की गई है.
इससे पहले कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया की तिथि में बदलाव होगा, इसे लेकर अभ्यर्थियों में चिंता थी, लेकिन हर साल 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन ही अधिसूचना जारी होती है. इसका आयोग ने पूरा ध्यान रखते हुए गुरुवार की रात आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है.
इन विभागों में होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस बार उप जिला अध्यक्ष (सामान्य प्रशासन), उप
पुलिस अधीक्षक, लेखा अधिकारी, खाद्य अधिकारी और सहायक संचालक, सहायक
आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक, सहायक पंजीयक, मुख्य नगरपालिका
अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नायाब तहसीलदार, आबकारी उप
निरीक्षक, उप पंजीयक, सहायक जेल अधीक्षक समेत अन्य पदों पर भर्ती करने जा
रहा है.