Facebook

Govt Jobs : Opening

मांग:संविलियन हुए शिक्षकों को जल्द वेतन नहीं मिला तो कार्यालय का घेराव होगा

 नवंबर में संविलियन हुए शिक्षकों को जल्द वेतन नहीं मिला तो संविलियन अधिकार मंच शिक्षा कार्यालयों का घेराव करेगा। शिक्षकों की शिकायत पर रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधिकारियों को

पत्र लिखकर तत्काल वेतन भुगतान का निर्देश दिया है। प्रदेश के शिक्षकों को 1 नवंबर से संविलियन के उपरांत वेतन भुगतान होना था, किंतु इसमें लेटलतीफी को लेकर शिक्षकों के संगठन संविलियन अधिकार मंच ने स्थानीय कार्यालयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसका असर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सरगुजा संभाग के बाद अब रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने भी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि संविलियन अधिकार मंच की जानकारी अनुसार स्थानीय कार्यालय द्वारा समय पर वेतन भुगतान की कार्रवाई नहीं की जा रही है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 1 नवंबर 2020 को संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों का वेतन भुगतान करने कार्रवाई समय पर करना सुनिश्चित करें जिससे शिक्षकों को समय सीमा में वेतन मिल सके। संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने बताया कि स्थानीय कार्यालयों ने प्रक्रिया पूरी करने में जानबूझकर लेटलतीफी की है। इसके चलते ऐसे हालात बन गए हैं वरना समय पर आसानी से शिक्षकों को वेतन भुगतान हो सकता था। हमने इसके खिलाफ मोर्चा खोला है ताकि हमारे शिक्षक साथियों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान हो सके। निश्चित तौर पर इस पत्र के बाद कार्रवाई में तेजी आएगी और हम अपनी नजर पूरी प्रक्रिया पर बनाए रखे हैं। यदि जल्द से जल्द वेतन का भुगतान नहीं होगा तो हम स्थानीय कार्यालयों का घेराव करने को मजबूर होंगे क्योंकि राज्य सरकार और उच्च अधिकारियों की मंशा समय पर वेतन देने की है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();