रायपुर। Raipur News : राज्य में एक बार फिर कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश भर में आज प्रदर्शन और रैली की जाएगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में 'कलम रख मशाल उठा' आंदोलन के दूसरे चरण में दिनांक 11 दिसंबर को प्रदेश से सभी 28 जिला मुख्यालयों में धरना, प्रदर्शन एवं वादा निभाओ रैली निकाली जाएगी। यह प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एंव प्रांतीय प्रवक्ता जगदीश बन गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश भर के शिक्षकों सहित समस्त संवर्ग के कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों- शिक्षक, लिपिक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी के वेतन विसंगती निराकरण, सहायक शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समयमान वेतनमान, सभी कर्मचारियों की पदोन्नति, क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान समयसीमा में प्रदान करने, मंहगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने सहित अपनी 14 सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन कर वादा निभाओ रैली निकालेंगे।
इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के निर्णयानुसार, तीसरे चरण में राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के कर्मचारी-अधिकारी महारैली का आयोजन करेंगे। बता दें कि पिछली भाजपा सरकार में भी लगातार फेडरेशन मांग करता रहा, लेकिन उनको मांगों पर सरकार ने कोई जोर नहीं दिया न ही ध्यान दिया। पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कर्मचारियों की बात और मांगे पूरी नहीं हुई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।