रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नए सत्र से स्कूलों में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या होगी। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षक, सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षक विज्ञान की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ़इुुु.ीगर्ेॅािचन.बय.हैब.ैह वेब पोर्टल पर शिक्षक अभ्यर्थियों से प्राथमिकता भरवाना शुरू कर दिया है। शिक्षक के लिए 28 दिसंबर तक, सहायक शिक्षक के लिए 31 दिसंबर और सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 21 दिसंबर से 02 जनवरी, 2021 तक प्राथमिकता भर सकते हैं। हालांकि सहायक शिक्षक, शिक्षक और सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर भर्ती के लिए बस्तर और सरगुजा संभाग अंतर्गत आने वाले जिले, कोरबा जिले में उच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन याचिका के तहत इन जगहों में फिलहाल प्राथमिकता नहीं ली जाएगी। पहली बार एक बार में ही सभी शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। अभी तक एक शिक्षक सभी संभागों, जिलों और राज्य स्तर के पदों के लिए अलग-अलग जगहों में आवेदन करते रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई शिक्षक व्याख्याता, सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षक विज्ञान तीनों में योग्यता रखते हैं तो उन्हें आनलाइन प्राथमिकता भरनी होगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से जारी की गई मेरिट सूची इस नए वेबपोर्टल से मर्ज होगी। जो शिक्षक जिस प्राथमिकता में होगा, वह वहीं से नौकरी हासिल कर लेगा।नए साल में भर्ती होंगे हजारों शिक्षक
स्कूल शिक्षा विभाग विभिन्न संवर्गों में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया कर रहा है। कोरोना काल में शिक्षक अभ्यर्थियों को तोहफा देते हुए वित्त विभाग ने इसकी सहमति दे दी है। सरकार का आदेश था कि किसी भी नियुक्ति के लिए कोरोना काल में वित्त विभाग की सहमति जरूरी है। बाद में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। शिक्षकों की नियुक्ति पहले तीन साल की परिवीक्षा अवधि की होगी।
वर्जन
शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता और पात्र शिक्षकों को एक बार में ही आनलाइन माध्यम से अवसर देने के लिए वेब पोर्टल बनाया गया है। - जितेंद्र शुक्ला, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय