बलौदाबाजार। नईदुनिया न्यूज छग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पिछले
साल स्कूल के बोर्ड में शिक्षकों का फोटोग्राफ चस्पा करने के निर्देश दिए
गए थे लेकिन जिले के एक भी स्कूल में शासन के निर्देशों का पालन नहीं हुआ।
शासन ने इस बार फिर से स्कूलों के बोर्ड में 30 जून तक आवश्यक रूप से
शिक्षकों के फोटो लगाने का आदेश जारी किया है।
ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक अल्पवेतन पर किसी अन्य शिक्षकों के जरिए अध्यापन कार्य न करा पाएं या अपने स्थान पर एवजीदार न रख सके इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों के सूचना पटल पर स्कूल के शिक्षकों के फोटो लगाने के निर्देश सरकार द्वारा साल भर पहले ही जारी किए गए थे लेकिन इस नियम का जिले के किसी भी स्कूल में पालन नहीं हुआ और न ही इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई गंभीरता दिखाई। सरकार ने इस वर्ष फिर से यह आदेश जारी किया है।
छग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत स्कूलों में शिक्षकों की फोटो चस्पा कर नाम और उनके मोबाइल नंबर अंकित किए जाने थे ताकि स्कूलों में चल रही भर्राशाही पर अंकुश लगाया जा सके।
कम पैसा देकर स्कूलों में पढ़ाने भेजते हैं शिक्षक
जिले के दूरस्थ स्कूलों में पदस्थ शिक्षक व शिक्षाकर्मी नियमित रूप से अपने स्कूलों में नहीं जाते बल्कि इसके लिए वे किसी को कम पैसा देकर स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेज देते हैं। ऐसा मामला जिले के उन स्थानों में सामने आया जहां ट्रेन व बस रूटों या अन्य दूरस्थ स्थानों से शिक्षक पढ़ाने आते हैं। हालांकि इस बार जिला शिक्षा अधिकारी का दावा है कि सरकार के इस आदेश का हर हाल में पालन किया जाएगा।
--------
स्कूलों के सूचना पटल पर शिक्षकों के फोटो सहित नाम और नंबर अंकित करवाने के लिए सभी बीईओ व बीआरसी को निर्देश दिया जाएगा। स्कूल प्रारंभ होते ही 30 जून तक हर हाल में जिले के सभी स्कूलों में फोटो चस्पा कराए जाएंगे।
-जीआर चंद्राकर, डीईओ, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा
ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक अल्पवेतन पर किसी अन्य शिक्षकों के जरिए अध्यापन कार्य न करा पाएं या अपने स्थान पर एवजीदार न रख सके इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों के सूचना पटल पर स्कूल के शिक्षकों के फोटो लगाने के निर्देश सरकार द्वारा साल भर पहले ही जारी किए गए थे लेकिन इस नियम का जिले के किसी भी स्कूल में पालन नहीं हुआ और न ही इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई गंभीरता दिखाई। सरकार ने इस वर्ष फिर से यह आदेश जारी किया है।
छग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत स्कूलों में शिक्षकों की फोटो चस्पा कर नाम और उनके मोबाइल नंबर अंकित किए जाने थे ताकि स्कूलों में चल रही भर्राशाही पर अंकुश लगाया जा सके।
कम पैसा देकर स्कूलों में पढ़ाने भेजते हैं शिक्षक
जिले के दूरस्थ स्कूलों में पदस्थ शिक्षक व शिक्षाकर्मी नियमित रूप से अपने स्कूलों में नहीं जाते बल्कि इसके लिए वे किसी को कम पैसा देकर स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेज देते हैं। ऐसा मामला जिले के उन स्थानों में सामने आया जहां ट्रेन व बस रूटों या अन्य दूरस्थ स्थानों से शिक्षक पढ़ाने आते हैं। हालांकि इस बार जिला शिक्षा अधिकारी का दावा है कि सरकार के इस आदेश का हर हाल में पालन किया जाएगा।
--------
स्कूलों के सूचना पटल पर शिक्षकों के फोटो सहित नाम और नंबर अंकित करवाने के लिए सभी बीईओ व बीआरसी को निर्देश दिया जाएगा। स्कूल प्रारंभ होते ही 30 जून तक हर हाल में जिले के सभी स्कूलों में फोटो चस्पा कराए जाएंगे।
-जीआर चंद्राकर, डीईओ, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा