भोपालः मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में होने वाली प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती में अब नयी धांधली सामने आयी है. जहां व्यापमं ने पहले आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में पास हुए आवेदकों की ज्वाइनिंग अब तक नहीं कराई है. वहीं दूसरी तरफ नए पदों पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट की नहीं हुई ज्वाइनिंग
दरअसल, व्यापमं ने 2019 में 15000 पदों के लिए प्राथमिक शाला शिक्षक भर्ती
परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में 3 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे.
लेकिन पात्रता परीक्षा पास कर चुके 15000 शिक्षकों की अब तक ज्वाइनिंग नहीं
कराई गयी है. उससे पहले ही व्यापमं ने नए पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर
दी है. जिससे पात्रता परीक्षा पास कर चुके 15000 आवेदक इस गफलत में फंस गए
हैं वे नयी भर्ती के लिए आवेदन करे या नहीं.
वेटिंग कैंडिडेट भी परेशान
वहीं 15000 पदों के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए आवेदकों में से जिन
लोगों को वेटिंग कैंडिडेट बनाया गया था. वे भी परेशान नजर आ रहे है कि आखिर
उन्हें मौका मिलेगा या नहीं. इसके अलावा उनसे सामने यह दुविधा भी है कि वो
नयी प्राथमिक शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माने
जाएंगे या नहीं.
MP की प्राथमिक शालाओं में खाली हैं 70 हजार शिक्षकों के पद
मध्य प्रदेश की प्राथमिक शालाओं में शिक्षकों के करीब 70000 पोस्ट खाली
हैं. इन पदों को भरने का ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कर
चुके हैं. सीएम शिवराज ने कहा था कि 2021 का शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि
व्यापमं एक तरफ शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराता जा रहा है,
लेकिन पिछली परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों की ज्वाइनिंग कराई नहीं जा
रही है. जिससे शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा परेशान नजर आ रहे
हैं.