Facebook

Govt Jobs : Opening

पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय ऐतिहासिक

 पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का ऐतिहासिक घोषणा का पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षक संवर्ग काफी उत्साहित हैं। पुरानी पेंशन लागू किये जाने से तीन लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय से उनके परिजन भी उत्साहित हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एनपीएस को बंद करके ओपीएस लागू किये जाने पर छत्तीसगढ़ के 12 संगठनों द्वारा साझा मंच छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग, पंचायत सचिव मंच के बैनर तले इंडोर स्टेडियम रायपुर में महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आभार एवं सम्मान किया गया। इसी तारतम्य में सम्मान प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा के नेतृत्व में पाटन सहित दुर्ग जिले के शिक्षक संवर्ग मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया।

ललित कुमार बिजौरा, जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र गंजीर, जिला संयोजक विनोद सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि 1998 से दी जाए । उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सार्थक निर्णय लेने की बात कही है। उन्होंने रायपुर में किये गए आभार महासम्मेलन की प्रशंसा की एवम प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को बधाई दिया। सम्मान करने वालों में जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र गंजीर, जिला संयोजक विनोद सिन्हा, कुशल किशोर निर्मलकर, घनश्याम पटेल , वीरेंद्र साहू , कमलेश साहू , दुष्यंत वर्मा सहित जिले एवं ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पेंशनर समाज के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

पेंशनर समाज पाटन के अध्यक्ष हीरासिंग वर्मा के द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। नवगठित कार्यकारिणी में सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संरक्षक, जोन प्रभारी शामिल है। जिसमें सचिव की जिम्मेदारी विष्णु कुमार वर्मा मर्रा, उपाध्यक्ष नोहर वर्मा नवागांव, कोषाध्यक्ष अलख वर्मा बठेना, एवं संरक्षक हुबराम चंद्राकर, भागवत बंछोर, जगमोहन वर्मा को दी गई। कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक सीताराम वर्मा के द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर लालाराम वर्मा, पोखन , नारद वर्मा, केपी हिरवानी, बिसेलाल वर्मा, इंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();