बिलासपुर।सहायक शिक्षको की पदोन्नति का मामला उच्च न्यायलय बिलासपुर में लंबित है। जिसकी वजह से शिक्षको मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। शिक्षक नेता अपने साथियों माँग पर न्याय प्रक्रिया में विभाग
की ओर से विलम्ब क्यो हो रहा है इस मामले पर जानकारी लेने बिलासपुर पहुँचे थे। सीजीवाल से हुई एक चर्चा में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री रंजीत बनर्जी ने बताया कि पदोन्नति के प्रकरण का मामला न्यायालय में काफी समय से लंबित है। जिसकी वजह से सबसे अधिक पीड़ा सहायक शिक्षको को हो रही है। चूंकि मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है इसलिए इस विषय पर कोई टिका टिप्पणी या मत नही दिया सकता है। हम यहाँ पदोन्नति की प्रक्रिया में देरी क्यो हो रही इसी विषय को समझने के लिए उपस्थित हुए है।- ई व टी संवर्ग शिक्षक 7212 पद रिक्त, स्कूल शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया
- छत्तीसगढ़ विधानसभा : शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर विपक्ष का बहिर्गमन
- शिक्षक संगठनों के लिए वक़्त का पहिया घूमकर फ़िर वहीं पहुंच रहा… फिर बन रहे 2018 जैसै हालात… ?
- छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगी शिक्षाकर्मी भर्ती : सीएम बघेल बोले जब भी होगी सीधे शिक्षक भर्ती होगी, पंचायत सचिवों की मांगों पर कमेटी बनाने का ऐलान
- पेंशन बहाली पर बिग थैंक्यू:शिक्षक और पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री का किया सम्मान, एक साथ बोले-मिल गई पेंशन, अब नहीं टेंशन
संयुक्त संचालक कार्यलय शिक्षा संभाग बिलासपुर आये छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि हमारी सबसे प्रमुख माँग सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति है। लेकिन पदोन्नति से हमारे बहुत से सहायक शिक्षक साथियों का भला हो रहा था। लेकिन इस प्रक्रिया का प्रकरण उच्च न्यायालय में अब तक क्यो लंबित है। इस विषय की जानकारी और शंका समाधान के लिए शासन की ओर से नियुक्त पदोन्नति मामले के नोडल अधिकारी आर एन हीराधर संयुक्त संचालक कार्यलय शिक्षा संभाग बिलासपुर से मिल कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली है। मंगलवार को इसी विषय पर रायपुर में डीपीआई व शिक्षा सचिव से भी मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की जायेगी की आखिर पदोन्नति में पेंच क्यो अटक रहा है।
मामले पर जानकारी देते हुए आर एन हीराधर संयुक्त संचालक कार्यलय शिक्षा संभाग बिलासपुर ने सीजीवाल को बताया कि पदोन्नति की प्रक्रिया की कागजी कार्रवाही लगभग पूरी हो चुकी। विभाग की ओर से जो जानकारी शासन के पक्ष को देनी थी दी जा चुकी है। जैसे ही न्यायालय का कोई निर्णय आएगा। पदोन्नति की प्रक्रिया शासन के आदेशानुसार पूरी की जायेगी।
सोमवार को संयुक्त संचालक कार्यलय शिक्षा संभाग बिलासपुर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी
- छत्तीसगढ़: केंद्र से चार हजार शिक्षकों को मिला 16 करोड़ रुपये मेहनताना, राशि दबाकर बैठा शिक्षा विभाग
- शिक्षकों को झटका! प्रमोशन पर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे, राज्य शासन को भेजा नोटिस
- Chhattisgarh School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली, जानिए प्रदेश में कितनी है टीचर्स की सैलरी?
- स्कूल शिक्षा- सहायक शिक्षक, व्याख्याताओ के नवीन पदस्थापना आदेश जारी,देखें लिस्ट
- व्याख्याता व शिक्षक की पात्र-अपात्र सूची जारी
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, महामंत्री रंजीत बनर्जी, संभाग प्रभारी अश्विन कुर्रे, जिला अध्यक्ष ढोला लाल पटेल, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू, जिलाध्यक्ष जांजगीर रविंद्र राठौर, मुंगेली जिलाध्यक्ष राजेंद्र नवरंग, रामलाल साहू, छुई खदान अध्यक्ष कोशल श्रीवास, कोमल प्रसाद साहू , मोहित देवास जिला उपाध्यक्ष बलोदा बाजार, श्रवण कुमार लहरे, उपाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन मोहल्ला मानपुर, गणेशाम साहू, मनोज कश्यप, मीडिया प्रभारी मुंगेली तूलेश्वर कुमार देवांगन,श्रवण डहरे , जयप्रकाश कश्यप , अखिलेश शर्मा, कमलेश पटेल, ओम प्रकाश वर्मा, नेतराम देवांगन , राम कुमार ध्रुव, शिवम ठाकुर , संतोष कुमार , अभिषेक तिवारी, नरेंद्र राजपूत, अभिजीत तिवारी ,मोहित केवट ,संजय कौशिक, सुनील शर्मा सुशील सांडिल्य सहित कई सहायक शिक्षक संभाग व प्रदेश से उपस्थित हुए ।