धमतरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष हुलेश चंद्राकर, लुकेश साहू, घनश्याम नागरची, रमेश देवांगन, शैलेन्द्र साहू, मुकेश यादव, वरुण साहू, नरेन्द्र सिन्हा, दौलत ध्रुव, फलेश कुर्रे आदि आठ मार्च को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया है कि सहायक शिक्षक वेतन विसंगति से जूझ रहे हैं।
कई बार शासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर शासन गंभीर नहीं है। वर्ग-दो के शिक्षकों के वेतन से उन्हें हर माह 11000 रुपये कम मिलता है। सहायक शिक्षकों के इस मांग को कांग्रेस सरकार सत्तासीन होने से पहले शीघ्र पूरा करने की घोषणा किया था।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे सहायक शिक्षकों से नाइंसाफी बताकर सरकार बनते ही इस विसंगति को दूर करने का दावा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही भूल गए। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर धमतरी जिले के करीब 3000 सहायक शिक्षक 12 मार्च को विधानसभा घेराव करने सूचना शासन को दी है।
पुराने स्थान पर नल कनेक्शन लगाने की मांग
ग्राम देमार के लोगों ने नल कनेक्शन को यथावत रखने की मांग की है। नल कनेक्शन को तोड़ने से तीन वार्डों में पेयजल संकट होने लगा है।बेदराम सिन्हा, तिलेश्वर पटेल, कौशिल्या बाई पटेल, पून्नाा ध्रुव, कीर्ति ध्रुव, रजवंतीन बाई, गणेश्वरी, रजनी, रेखा, सुमन, नीरा, जागृति, नेमिन बाई, सोहद्रा बाई ने बताया कि पांच साल पहले ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों के लिए पेयजल सुविधा को ध्यान में रखते हुए नल कनेक्शन लगाया था।
इस कनेक्शन से वार्ड क्रमांक छह, सात और आठ के ग्रामीणों की प्यास बुझ रही थी। इसे हटाकर नया नल कनेक्शन शौचालय के पास लगा दिया है, जो वार्ड से करीब 200 मीटर दूर है। नल कनेक्शन को पहले संचालित स्थान पर लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है।