रायपुरः लंबे समय से ज्वाइनिंग की उम्मीद लगाए बैठे 14850 शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. अभी 510 गणित लेक्चरर को ज्वाइनिंग दी गई है और उनके ज्वाइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए हैं. अन्य टीचर्स को भी विषयवार नियुक्ति के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे.
एक मार्च 2021 से शुरू होगी ज्वाइनिंग
सरकार के आदेश के मुताबिक एक मार्च 2021 से सभी टीचर्स की नियुक्ति की
प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह 31 मार्च 2021 तक चलेगी. अगर कोई चयनित
व्यक्ति इस समय सीमा में निर्धारित जगह पर कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो
यह आदेश निरस्त माना जाएगा. चयनित अध्यापकों को संबंधित जिला शिक्षा
अधिकारी से अपने दस्तावेजों का मिलान कराना होगा. उसके बाद ही वह पदभार
ग्रहण कर सकेंगे.
प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे अध्यापक
सरकार के आदेश के मुताबिक चयनित अध्यापक 3 साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे और अगर इस दौरान उनका काम संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उन्हें उनके पद से हटाया भी जा सकता है. प्रोबेशन के पहले साल में अध्यापकों को पद वेतनमान के न्यूनतम 70 फीसदी का भुगतान किया जाएगा. दूसरे साल में वेतनमान के न्यूनतम 80 फीसदी का और तीसरे साल में वेतनमान के न्यूनतम 90 फीसदी वेतन दिया जाएगा. खास परिस्थितियों में प्रोबेशन पीरियड को एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि अगर चयनित अध्यापक द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों में दी गई जानकारी गलत पाई जाती है तो उस व्यक्ति की बिना पूर्व सूचना के तत्काल सेवाओं को समाप्त कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि चयनित अध्यापकों को 3 साल के प्रोबेशन पीरियड को उसी जगह बिताना होगा, जहां उनकी नियुक्ति हुई है. प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद ही उनका कहीं और ट्रांसफर किया जा सकेगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 14850 पदों पर सीधी भर्ती मार्च 2019 में शुरू हुई थी. अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था. जिसके बाद अब जाकर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकी है.