Facebook

Govt Jobs : Opening

सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति को लेकर राजधानी मे हल्ला बोला

 भानुप्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश सहित जिले भर के सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि शनिवार को प्रदेश भर के करीब 50 हजार सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर सीएम हाउस घेराव करने को निकले थे लेकिन सहायक शिक्षकों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया।

पुलिस द्वारा रास्ता रोकने पर सहायक शिक्षकों ने उसी जगह बैठ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को उग्र होते देख सरकार की ओर से फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को रात्रि आठ बजे वार्ता के लिए बुलाया गया। वार्ता में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने सहायक शिक्षकों की मांगों को जायज करार दिया तथा जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। सकारात्मक वार्ता के बाद सहायक शिक्षकों ने हड़ताल समाप्त कर दिया। इस संबंध में प्रदेश महासचिव रवि प्रकाश लोहसिंह ने कहा कि सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता तो हुई है लेकिन यदि सहायक शिक्षकों की मांगो पर सरकार 15 दिन की भीतर उचित निर्णय नहीं लेती है तो सहायक शिक्षक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

गौरतलब हो कि कांग्रेस की सरकार जब विपक्ष में थी तब उन्होंने कहा था कि संविलियन से वर्ग 1 और 2 को तो लाभ हुआ है लेकिन वर्ग 3 के साथ धोखा हुआ है। साथ ही तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यदि हमारी सरकार यदि बनती है तो हम तुरंत सहायक शिक्षकों को समानुपातिक वेतनमान देंगे। सरकार के द्वारा किए गए वादे को अब तक वादा पूरा नहीं करने पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते सहायक शिक्षको ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी तथा जल्द मांग पूरा करने की अपील की। प्रदर्शन में जिले के सहायक शिक्षक भी एक दिवसीय अवकाश लेकर शामिल हुए। इस दौरान सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव रवि प्रकाश लोहसिंह, संतोष वट्टी, अशोक तेता, नीलकंठ शोरी टिकेश देहारी,सतीश मंडावी, घनश्याम कोवाची, नीरज शांडिल्य, शैलेष मरकाम, देवकू प्रसाद महावीर, उत्तम चंदवारे, जितेंद्र साहू, राकेश ठाकुर, राम सुरोजिया, महेंद्र खुड़सूेंगे, प्रवीण दुग्गा, उत्तम सोनी, आशू मरकाम, विनोद मंडावी, अशोक धु्‌रव, शीतल कुर्रे, मुकेश रावटे,मेहत्तर कुंजाम, शिवनाथ मंडावी, धनेश पोटाई सहित जिल ेभर के बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक शामिल हुए। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();