Facebook

Govt Jobs : Opening

90शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया उपयोगी सामग्री

 भिलाई। कुम्हारी संकुल में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई।

प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं संकुल प्राचार्य लता रघु कुमार ने मा शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यशाला में संकुल के अधीनस्थ 10 प्राथमिक एवं 06 उधा प्राथमिक शाला के लगभग 90 शिक्षकों नें भाग लिया। इसके साथ ही सांदीपनि एकेडमी मुरमुंदा, रावतपुरा सरकार कुम्हारी एवं आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी कुम्हारी के बी एड छात्राध्यापकों नें भी भाग लिया। संकुल शैक्षिक समन्वयक मदन लाल साहू ने बताया कि प्रभावी एवं उपयोगी टीएलएम निर्माण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

समग्र शिक्षा के माध्यम से आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों को सीखने-सीखाने की दृष्टिकोण से प्रभावी एवं उपयोगी टीएलएम निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। संकुल स्तर पर गठित पीएलसी सदस्यों के माध्यम से टीएलएम निर्माण के बारे में चर्चा की गई एवं अपने आसपास की वस्तुओं से, कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों ने बहुत ही उपयोगी एवं प्रभावी टीएलएम बनाने बताया गया तथा पीएलसी सदस्यों द्वारा भी टीएलएम निर्माण किया गया।

मदन लाल साहू ने कहा कि अपने अपने विद्यालय को आदर्श बनाने, गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए टीएलएम निर्माण प्रत्येक शिक्षक अपने अपने कक्षा एवं विषय अनुरूप लर्निंग आउटकम के आधार पर तैयार किये है, ताकि अध्ययन अध्यापन के दौरान उनका उपयोग सीखाने के लिए किया जा सके।

साथ ही सभी शिक्षकों को टीएलएम निर्माण के लिए कार्यशाला के माध्यम से जानकारी लेने की बात कही, तथा प्रत्येक शिक्षक को टीएलएम निर्माण करने प्रेरित किया गया। कार्यशाला में निर्मित टीएलएम का प्रदर्शन संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नें किये अपने स्कूली जीवन को याद

राजेश्वर सोनकर नें टीएलएम प्रदर्शनी के सभी स्टालों में जाकर अवलोकन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित करते हुये अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कई प्रेरक बातें बधो एवं शिक्षकों के बीच साझा किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

प्राचार्य लता रघु कुमार नें प्रदर्शनी एवं मेला का अवलोकन कर बच्चों व शिक्षकों के साथ शिक्षण अध्ययन, अध्यापन संबंधी अपना अनुभव साझा की। कार्यक्रम को मदन लाल साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक कुम्हारी, मुरारी लाल साव, मोरज्ध्वज वर्मा, चंद्रशेखर, लेख राम साहू, सुरेखा शर्मा, प्रियंका रावतपूरा संस्थान, बी एल साहू रामानंद राम ने भी संबोधित किया।

इन विद्यालयों केशिक्षकों ने प्रदर्शनी में हुए शामिल

कुम्हारी संकुल स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी एवं मेला में शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारी, खपरी, पंचदेवरी,सांकरा, ढाबा , कंडरका , लिमतरा, मुर्रा, सुरजीडीह, रामपुर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी, ढाबा , रामपुर, सांकरा, कंडरका एवं लिमतरा नें भाग लिया। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();