Facebook

Govt Jobs : Opening

45 हजार के जाली नोट के साथ शिक्षक सहित दो संदिग्ध हिरासत में

 जशपुरनगर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रकम दोगुना करने का झांसा देकर जाली नोट बेचने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ के पुलिस के हवाले किया है। मौके पर मची अफरा तफरी का फायदा उठाकर एक आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस के हत्थे में चढ़े दोनों आरोपित कोरबा जिले के निवासी हैं।

मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पालीडीह की है। जानकारी के मुताबिक नोट के बदले नकली नोट खरीदने आए दो लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। मामले का तीसरा मुख्य आरोपित भागने में सफल रहा। मंगलवार को पालीडीह के ग्रामीणों को भनक मिली कि गांव में बाहर से आएं कुछ लोग जाली नोट का सौदा कर रहें हैं। ग्रामीणों ने मौके पर उन्हें घेरकर दो संदिग्धों को पकड़कर घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पकड़े गए संदिग्धों की पहचान श्याम रतन गोंड़ पिता भगत लाल निवासी सिरमीना थाना पसान, शिवचरण दास पिता साहेस दास निवासी पुलाली पाली थाना के रूप में की गई है। पत्थलगांव के थाना प्रभारी रतनलाल जांगड़े ने बताया कि दोनों संदिग्ध रकम दोगुना करने के लालच में मुख्य आरोपित से 60 हजार के बदले 1 लाख 20 हजार रुपये के जाली नोट खरीदने पत्थलगांव आए थे। उन्होनें बताया कि फरार आरोपित द्वारा छोड़े गए बैग से 45 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। फरार आरोपित की तलाश करने के साथ पुलिस जाली नोट से जुड़े इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार आरोपित के पकड़े जाने से जाली नोट से जुड़ा बड़ा रैकेट उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();