जशपुरनगर.
परिवीक्षा अवधि पूरी कर लेने वाले शिक्षाकर्मियों का शासकीयकरण, क्रमोन्नति
और संविलियिन आदि करने की दर्जनों मांगों को लेकर मंगलवार को जिले भर के
शिक्षाकर्मियों ने हुंकार रैली निकाली। नगरीय निकाय शिक्षाकर्मी संघ के
बैनर तले हुए इस आंदोलन में लगभग 1000 से अधिक की संख्या में
शिक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया और शासन के खिलाफ नारे बाजी की।
Stay updated with the latest news, teacher recruitment, government schemes, and education updates in Chhattisgarh. All official education news for CG teachers in one place.
Important Posts
Advertisement
शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक
राजनांदगांव| राष्ट्रीय शिक्षक व राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन 15
दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। राज्य सरकार के योजना मुताबिक प्रत्येक जिले
से एक श्रेष्ठ शिक्षक को पुरस्कार दिया जाता है।
कार्य से अनुपस्थित शिक्षकों के लिए अंतिम अवसर
जशपुरनगर | लंबी अवधि से अनुपस्थित तीन सहा.शिक्षक को कार्य पर उपस्थित
होने के लिए अंतिम अवसर दिया है। जशपुर जपं सीईओ ने बताया कि तीन शिक्षकों
को नोटिस जारी कर पांच दिन में कार्य पर उपस्थित होने को कहा गया है।
िनरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद मिले 8 शिक्षक, डीईओ ने दिया शोकॉज नोटिस
बिलासपुर| डीईओ ने अपने काम से अनुपस्थित रहने पर 8 शिक्षकों को शोकाॅज
नोटिस जारी किया है। यह सभी शिक्षक बगैर आवेदन दिए स्कूल नहीं आए थे। डीईअो
ने इसके अलावा कई स्कूलों का निरीक्षण किया। डीईओ हेमंत उपाध्याय ने
प्रायमरी व मिडिल स्कूल धूमा,सरवानी, मिडिल स्कूल पोंड़ी,हाईस्कूल लिमतरी,
प्रायमरी व मिडिल स्कूल हरदी कला का निरीक्षण किया।
प्राचार्य सहित सभी शिक्षक नदारद, डीईओ भड़के वेतन काटने के दिए निर्देश
बिलासपुर. जिला
शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने बिल्हा विकासखंड में निरीक्षण के दौरान स्कूल से
नदारत पाए गए प्राचार्य सहित आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन
काटने के निर्देश दिए हैं। डीईओ हेमंत उपाध्याय 19 नवंबर को सुबह साढ़े 7
बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेंदरी पहुंचे थे।
आज से मिलेगा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय कर्मियों को वेतन मद से 10 हजार एडवांस
कोरबा. नोटबंदी
से शासकीय कर्मचारियों को हो रही परेशानी को कम करने के लिए वेतन एडवांस
में नगद भुगतान करने करने की तैयारी पूरी हो गई है। सरकारी आदेश के अनुसार
सरकारी कार्यालयों के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के साथ ही शिक्षक(पंचायत) को 28
से 30 नवंबर के मध्य वेतन राशि से 10 हजार रूपए एडवांस नगद दिया जाएगा।
वेतन की शेष राशि पूर्ववत व्यवस्था के तहत कर्मचारियों के खातों में जमा
होगी।
शिक्षक पदोन्नति की दूसरी सूची में कम हुए नाम
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में शिक्षकों के पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की संख्या में कटौती कर दिए जाने से जिपं में हंगामे जैसी स्थिति बन रही है। शिक्षक पंचायत के लिए पूर्व में जारी 320 पदों को कम कर दिए जाने के बाद अब 28 को सामान्य प्रशासन समिति से अनुमोदन होने में संदेह हो रहा है और सीईओ एवं जिपं सदस्यों की नाराजगी के बाद अब विभाग दोबारा से सूची बनाई जा रही है।
जब टीचर को चढ़ गई शराब और उसने क्लास की छात्राओं को...
कोतबा। शराब के नशे में शिक्षक ने छात्राओं के साथ मारपीट कर उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया। घटना की शिकायत पर स्कूल पहुंचे शिक्षा समिति के अध्यक्ष के सामने शिक्षक ने छात्राओं की पिटाई और उन्हें स्कूल से बाहर निकालने की बात कबूल की।
स्कूल में ताला लगा, हड़ताल पर रायपुर गए 24 शिक्षक तो ग्रामीणों ने की शिकायत
शिक्षाकर्मियों के गुरुवार को रायपुर में होने वाले प्रदर्शन के कारण जिले की एक हायर सेकेंडरी स्कूल में ताला लग गया है। खरसिया के हालाहुली में 1 हजार से अधिक छात्रों के लिए पदस्थ 24 शिक्षक बिना किसी सूचना के हड़ताल पर चले गए और बच्चों के हो हंगामे के बाद स्टाफ ने आधे घंटे बाद ही स्कूल में ताला लगा दिया।
बीईओ का शिक्षकों को बेतुका फरमान, कहा अपने पैसो से करवा लो खेल
कोण्डगांव.
विकासखंड कोण्डागांव के प्रभारी बीईओ एसपी शर्मा ने शिक्षको को एक बेतुका
मौखिक फरमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि संकुल स्तरीय खेल के
लिए शिक्षक अपने-अपने संकुल के शिक्षकों के बीच ही अपने वेतन के पैसे जमा
करके खेल आयोजित करें और शाला प्रबंधन समिति को मिलने वाली राशि को ब्ला्ॅक
स्तरीय खेल के लिए जमा करें।
शिक्षक नेताओं के स्कूलों में बायोमेट्रिक से दर्ज होगी हाजिरी
बिलासपुर.
पंचायत संवर्ग में बीस संगठन हैं। इनके पदाधिकारी स्कूलों में बच्चों को
पढ़ाने के लिए नियमित स्कूल नहीं जाते हैं। इसे रोकने के लिए जिला पंचायत
प्रशासन ने पंचायत संवर्ग के नेताओं की स्कूलों में उपस्थिति को सुनिश्चित
करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इस मशीन का
नियंत्रण जिला पंचायत के सीईओ के हाथों में रहेगा।
शिक्षक नेताओं के स्कूलों में बायोमेट्रिक से दर्ज होगी हाजिरी
बिलासपुर.
पंचायत संवर्ग में बीस संगठन हैं। इनके पदाधिकारी स्कूलों में बच्चों को
पढ़ाने के लिए नियमित स्कूल नहीं जाते हैं। इसे रोकने के लिए जिला पंचायत
प्रशासन ने पंचायत संवर्ग के नेताओं की स्कूलों में उपस्थिति को सुनिश्चित
करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इस मशीन का
नियंत्रण जिला पंचायत के सीईओ के हाथों में रहेगा।
शिक्षकों को क्रमोन्नति लाभ नहीं पंचायत शिक्षक का प्रदर्शन कल
शिक्षा विभाग में संविलयन व शिक्षकों को क्रमोन्नति लाभ देने सहित अन्य
मांगों को लेकर छग शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति व एकता मंच के आह्वान पर सभी
पंचायत शिक्षक 15 नवंबर को ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
करेंगे। मांगों पर विचार नहीं होने पर 17 नवंबर को विधानसभा का घेराव किया
जाएगा। ब्लॉक नरहरपुर के सभी शिक्षक ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन व रैली
में भाग लेंगे।
सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षक 16 नवंबर को करेंगे विराेध प्रदर्शन
रायगढ़ | स्कूल से सामूहिक अवकाश लेकर जिले भर के शिक्षक 16 नवंबर को
विराेध प्रदर्शन करेंगे। पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने वाले शिक्षकों को
सालों बाद भी क्रमोन्नत वेतनमान नहीं मिलने एवं दूसरी मांगों के लिए शासन
का ध्यान खींचने के लिए सभी जनपदों एकदिवसीय धरना दिया जाएगा और शासन को
पूर्व में हुए समझाैते की याद दिलाकर सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
व्याख्याता पंचायत के पदों में कटाैती: भौतिक व रसायनशास्त्र के शिक्षक पढ़ाएंगे बायोलॉजी
जिले में व्याख्याता पंचायत के 142 पदों की नियुक्ति में बायोलॉजी के आधे पदों को भौतिक व रसायनशास्त्र के पदों से विलोपित कर दिया गया है। शासन द्वारा हाईस्कूल के लिए बनाए गए सेटअप के विपरीत जा कर बायोलॉजी के पदों को कम कर दिया गया है और फिजिक्स व केमिस्ट्री के शिक्षकों से ही बायलॉजी पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
School Time में पढ़ाना छोड़ शिक्षा शाखा में घूम रहे थे 3 Teacher, हो गए सस्पेंड
बलरामपुर. स्कूल
समय पर अध्यापन कार्य छोड़कर शिक्षा शाखा में घूमना तीन शिक्षकों को महंगा
पड़ गया। औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ रणवीर शर्मा ने तीनों
शिक्षक व्याख्याता (पंचायत) को अनाधिकृत रूप से भ्रमण करते पकड़ लिया और
तत्काल निलंबित भी कर दिया। जिला पंचायत सीईओ की इस कार्रवाई से ड्यूटी में
लापरवाही करने वाले शिक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
घर पर तैयार करें एग्जाम हॉल का माहौल, तो पास कर जाएंगे हर परीक्षा
भोपाल। 12वीं के बाद हर छात्र का सपना होता है कि देश के नामचीन कॉलेज में उच्च शिक्षा हासिल करे। किसी भी अच्छे कॉलेज में दाखिले के लिए 85 से 90 फीसदी अंकों की जरूरत होगी।
शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार एक अलग एजेंसी बनाने की तैयारी
नई दिल्ली। शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार एक नई एजेंसी बनाने की तैयारी कर रही है। यह एजेंसी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधीन बनाई जा सकती है। एजेंसी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों के अलावा राज्यों के लिए भी शिक्षकों की भर्ती आदि का कार्य कर सकेगी।
मोदी जी ने चालाया काले धन को खत्म करने का ब्रह्मास्त्र : असर ये होंगे
मोदी जी ने चालाया काले धन को खत्म करने का ब्रह्मास्त्र : असर ये होंगे--
१- घटेंगी सभीं वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें.
२- जमीनों और मकानों, फ्लैटों की कीमतें आधे से भी कम हों जाएंगी.
१- घटेंगी सभीं वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें.
२- जमीनों और मकानों, फ्लैटों की कीमतें आधे से भी कम हों जाएंगी.
नोसेना में 290 ट्रेड अप्रेंटिस के पद, आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2016, आईबीपीएस में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4200 पद
नोसेना में 290 ट्रेड अप्रेंटिस के पद, आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2016, आईबीपीएस में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4200 पद
500 एवं 1000 की currency पर प्रतिबंध लगाने एवं भारतीय मुद्रा से संबंधित प्रैस नोट
500 एवं 1000 की currency पर प्रतिबंध लगाने एवं भारतीय मुद्रा से संबंधित प्रैस नोट
समय पर स्कूल नहीं पहुंचे 15 शिक्षक निरीक्षण में गए बीईओ ने कराई प्रार्थना
शिक्षा विभाग के अफसरों का स्कूलों में औचक निरीक्षण लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। स्कूलों में अचानक दबिश से शिक्षकों में हड़कंप है। शनिवार को जहां सुबह 7 बजे स्कूल था तो निरीक्षण के दौरान ही सात स्कूलों के 15 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी शिक्षक प्रार्थना के समय तक स्कूल नहीं पहुंचे थे।
Blog Editor : हवस के अड्डे बनते स्कूल
निर्भया कांड के बाद हुई सामाजिक क्रांति के बाद हम सोच रहे थे कि समाज में महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी। महिलाओं के प्रति अपराधों के लिए कानून भी कड़े किए गए लेकिन कुछ भी तो नहीं बदला। आंकड़ों पर गौर करें तो हालात काफी भयावह नजर आते हैं।
कार्य मे लापरवाही बरते पर अवैतनिक किए गए 3 शिक्षक
जशपुर |बगीचा विकासखंड के दौरे मे निकले जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन
शिक्षकों को अवैतनिक कर दिया अौर एक स्कूल के शिक्षकों अौर प्रधान पाठक को
कारण बताओ सूचना जारी किया है।
पदोन्नति में विसंगति व मांगों को लेकर शिक्षकों ने सीईओ से की शिकायत
रायगढ़ | शिक्षक पंचायत की पदोन्नति सूची में दाेबारा से मिली विसंगति को
दूर करने एवं पात्र उम्मीदवारों को सूची में शामिल कर प्रमोशन का लाभ देने
के लिए शिक्षक पंचायत संघ ने जिपं सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।
अनुदान प्राप्त शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं
रायपुर| जिले के अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब भी वेतन
का इंतजार कर रहे हैं। उनका वेतन पिछले दो महीने से नहीं मिला। दिवाली
जैसे बड़े त्योहार के समय सैलरी नहीं मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है। इस
संबंध में शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तर जाकर वेतन की जानकारी
ली, तब पता चला कि दिवाली से पहले पैसा आबंटित हो चुका है।
6 साल की बच्ची के साथ अननेचुरल सेक्स करती थीं टीचर्स, हुईं गिरफ्तार
पटना [जेएनएन]। राजधानी के गांधी मैदान के पास स्थित एक नामी मिशनरी स्कूल की दो महिला टीचर एलकेजी में पढ़ने वाली एक छह साल की मासूम बच्ची को एकांत रूम में ले जाती और दरवाजा बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीजें चुभोती थी।
चंडीगढ़ : सरकारी नौकरी के लिए अब आयु सीमा 37 साल
चंडीगढ़, 4 नवंबर चंडीगढ़ में शुक्रवार को यूटी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर सांसद किरण खेर ने सरकारी नौकरियों में आयु सीमा बढाए जाने की घोषणा की। इस मौके पर उनके कई रूप दिखे। आयु सीमा बढ़ाने को अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए किरण खेर पहले भावुक हो गईं।
हाईकोर्ट के फैसले से गड़बड़ाएगा शिक्षकों की पदोन्नति का मामला
अतिशेष शिक्षकों को लेकर हाईकोर्ट के आने वाले फैसले के बाद जिले में
पदोन्नति का मामला फिर गड़बड़ा सकता है। महीने भर के भीतर दूसरी बार
शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी करने के बाद अधिकारी कोर्ट के फैसले पर
अटकलें लगा रहे हैं और यदि अतिशेष शिक्षकों को जिले में ही पदस्थ करने के
आदेश आ गए तो नियमानुसार इनके लिए भी पदोन्नति की सूची जारी करनी पड़ सकती
है।
पदोन्नति में विसंगति व मांगों को लेकर शिक्षकों ने सीईओ से की शिकायत
रायगढ़ | शिक्षक पंचायत की पदोन्नति सूची में दाेबारा से मिली विसंगति को
दूर करने एवं पात्र उम्मीदवारों को सूची में शामिल कर प्रमोशन का लाभ देने
के लिए शिक्षक पंचायत संघ ने जिपं सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।
अटैचमेंट समाप्त करने का ढिंढोरा पर प्रतिनियुक्ति पर अफसर मौन
एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त करने के लिए स्कूल शिक्षा सचिव का पत्र जिला पंचायत पहुंच गया है। जिला पंचायत सीईओ ने अटैच किए गए शिक्षकों को उनके मूल विभाग में भेजने की बात कही है। वहीं, प्रतिनियुक्ति पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
नौकरी का मौका: शिक्षकों के 1500 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। हिमाचल सरकार ने सीएंडवी शिक्षकों के 1500 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 750 पद बैचवाइज और 750 पद सीधी भर्ती से कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे।
जन शिकायतों का निराकरण नहीं तो रुकेगा वेतन
अंबिकापुर। कलेक्टर भीम सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनशिकायतों का
त्वरित निराकरण करें।उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी द्वारा
अनावश्यक कारणों से तीन माह तक आवेदनों का निराकरण नहीं किया जाएगा, तो
आवेदन के निराकरण होने तक संबंधित का वेतन भुगतान रोक दिया जायेगा तथा
अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
पंचायत शिक्षकों का वेतन जारी
कांकेर | अंतागढ़ नगर पंचायत पखांजुर सहित जिले में कार्यरत सभी शिक्षक
पंचायत संवर्ग को वेतन भुगतान का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है।
व्याख्याता पंचायत भर्ती के लिए प्रतीक्षा सूची जल्द
कोरबा | जिला पंचायत में व्याख्याता पंचायत के 175 पदों पर भर्ती प्रक्रिया
जारी है। प्रावीण्य सूची के अाधार पर 75 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
जारी किया गया था, पर 41 ने ही पदभार ग्रहण किया।
पत्नी को नौकरी करने से नहीं रोक सकता पति: कोर्ट
नागपुर। वैसे तो महिलाओं को नौकरी करने के अधिकार प्राप्त हैं लेकिन फिर भी शादी के बाद उनके लिए काफी मुश्किलें पैदा हो जाती हैं। इसमें भी अगर उन्हें पति का साथ ना मिले तो मुश्किल और बढ़ जाती है। लेकिन कानून उनकी मदद के लिए तैयार है।
मांगों को पूरी कराने शिक्षाकर्मी एकत्र होंगे रायपुर में राज्योत्सव का करेंगे बहिष्कार
प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी 1 नवंबर को राज्योत्सव का बहिष्कार कर राजधानी
रायपुर में एकदिवसीय महाधरना प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकालेंगे। इस रैली
में रायगढ़ जिले के शिक्षाकर्मी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शिक्षाकर्मी
अपनी बहुप्रतिक्षित मांग संविलियन व क्रमोन्नति नहीं मिलने से नाराज हैं।
मोबाइल टीचिंग का फार्मूला राज्य में फिर होगा शुरू
मोबाइल टीचिंग का फार्मूला अब शहरी क्षेत्र की स्कूलों में भी शुरू किया
जाएगा। दूसरे चरण में 2 से 5 नवंबर के बीच मोबाइल टीचिंग का शेड्यूल पूरा
किया जाएगा। इस बार शहरी क्षेत्र के उन स्कूलों में विशेषज्ञ पहुंचेंगे
जहां गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के टीचर नहीं है।
विद्यार्थियों की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
जावडेकर के साथ हुई बैठक के बाद CBSE ने पत्र जारी कर कहा, शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य से अलग रखे जायें
नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सभी संबद्ध स्कूलों से कहा है कि शिक्षकों को पढाई, परीक्षा लेने, मूल्यांकन करने जैसे कार्यों के अलावा गैर अकादमिक गतिविधियों में नहीं लगाया जाना चाहिए.
शिक्षकों को गैर अकादमिक कार्यों में नहीं लगाया जाना चाहिए: सीबीएसई
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों से कहा है कि शिक्षकों को पढ़ाई, परीक्षा लेने, मूल्यांकन करने जैसे कार्यो के अलावा गैर अकादमिक गतिविधियों में नहीं लगाया जाना चाहिए.
42 पार वाले अब नहीं बन सकेंगे टीचर, बदलेगी नियमावली
बिशन सिंह बोरा/ अमर उजाला, देहरादून उत्तराखंड के अशासकीय स्कूलों में 42 साल से अधिक आयु वाले अभ्यर्थी अब टीचर नहीं बन सकेंगे।
42 पार वाले अब नहीं बन सकेंगे टीचर, बदलेगी नियमावली
बिशन सिंह बोरा/ अमर उजाला, देहरादून उत्तराखंड के अशासकीय स्कूलों में 42 साल से अधिक आयु वाले अभ्यर्थी अब टीचर नहीं बन सकेंगे।
40 हजार शिक्षकों को नहीं सिखाया जा सका पढ़ाने का हुनर
रायपुर। निप्र राज्य सरकार शिक्षकों को पढ़ाने लायक बनाने में
फिसड्डी साबित हुई है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों को 31
मार्च, 2015 तक प्रशिक्षित करना था, लेकिन अभी भी प्राइमरी स्कूलों में
पढ़ा रहे करीब 1 लाख शिक्षकों में 40 हजार से अधिक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने
लायक नहीं हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)