रायपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन केआव्हान पर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से जारी शिक्षकों के आंदोलन का कोई समाधान नहीं हो सका है ।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों 90 दिन की कमेटी बनाई गई थी ,लेकिन आज तक उसका फैसला नहीं हो पाया है। जिसके कारण से 11 दिसंबर से समस्त छत्तीसगढ़ के एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य हुए हैं और धरना स्थल बूढ़ा तालाब में बैठे हैं । सरकार हमारी वेतन विसंगति की ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण से समस्त सहायक शिक्षकों में आक्रोश है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलन को और तेज करने की बात कही है। जिसके तहत 30 दिसंबर को शाम कैंडल मार्च कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा ।महा आंदोलन के रूप में सीएम निवास का घेराव 3 जनवरी 2021 को करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, हम आंदोलन में डटे रहेंगे । सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने बताया कि आज भी हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक धरना स्थल बूढ़ा तालाब में उपस्थित हुए। मनीष मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी पदाधिकारी शिव मिश्रा सुखनंदन यादव,अजय गुप्ता, सी.डी. भट् सिराज बक्स बलराम यादव बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी ,रंजीत बनर्जी श्रीमती विनीता साहू, श्रीमती जयंती उसेंडी, श्रीमती पूर्णिमा पांडे, श्रीमती रीता भगत आदि ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि समस्त सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करनी ही होगी ।