CG TET 2020: छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2020) के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास कल यानी 22 दिसंबर 2021 तक का आखिरी मौका है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2022 को किया जा सकता है.
परीक्षा की तारीख
छत्तीसगढ़
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (Chhattisgarh State Council
of Educational Research and Training) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार,
छत्तीसगढ़ टीईटी 2020 प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) एवं छत्तीसगढ़ टीईटी
2020 उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन) के लिए 09 जनवरी 2022
को टीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
आवेदन का तरीका
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Online Applications सेक्शन में जाएं.
अब “राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET20)- 2020” के लिंक पर जाएं.
इसमें Application Form के ऑप्शन पर जाएं.
यहां मांगी गई डिटेल्स Registration कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
पहले भी बढ़ चुकी है आखिरी तारीख
छत्तीसगढ़
टेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर 2021 से 19
दिसंबर 2021 तक दुबारा मौका दिया गया था. लेकिन आवेदन के आखिरी दिन 19
दिसंबर को तकनीकी खराबी के कारण आवेदन नहीं हो सके थे. जिसके कारण फिर से
डेट बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी गई. इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में सुधार करने की
लास्ट डेट बढ़ाकर 23 दिसंबर 2021 कर दी गई.
एग्जाम डिटेल्स
सीजी
टेट परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 09:30 बजे
से दोपहर 12:15 बजे तक में पेपर-1 प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगी
जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाना होता है. जबकी दूसरी
पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4:45 बजे तक पेपर-2 उच्च प्राथमिक स्तर के
स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए परीक्षा होगी.