Facebook

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों की हड़ताल से प्रभावित हो सकती है अर्धवार्षिक परीक्षा

 कांकेर । प्राथमिक व माध्यमिक स्तर की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आज से श्ुरू होने जा रही हैं। दूसरी ओर प्राथमिक शालाओं के लगभग तीन हजार सहायक शिक्षक हड़ताल पर हैं। जिससे अर्धवार्षिक परीक्षा के आयोजन में दिक्कतें आ सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी माध्यमिक व हायर सेकंड्री स्कूल के शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों के सहयोग से परीक्षा आयोजित कराने की बात कह रहे हैं।

शीतकालीन अवकाश के बाद आज से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो जाएंगी। अद्धवार्षिक परीक्षाएं चार जनवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली में सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक प्राथमिक स्तर की पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए परीक्षाएं आयोजित होंगी और दूसरी पाली में सुबह 11 बजे दोपहर 2 बजे तक माध्यमिक स्तर की छठवीं से आठवीं कक्षा के लिए परीक्षा आयोजित होगी।

लेकिन परीक्षा के आयोजन में सहायक शिक्षकों की हड़ताल समस्या खड़ी कर सकती है। जिले में 1591 प्राथमिक शाला हैं, जिनमें 3076 सहायक शिक्षक पदस्थ हैं। सहायक शिक्षक वेतन विसंती दूर करने की मांग को लेकर 13 दिसंबर से हड़ताल पर हैं। जिसमें जिले के 2985 सहायक शिक्षक हड़ताल में शामिल हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षकों के हड़ताल पर होने के चलते परीक्षा आयोजित करने में किस प्रकार की दिक्कत आ सकती है।

परीक्षा के लिए की गई है वैकल्पिक व्यवस्था

सहायक शिक्षकों के हड़ताल पर होने के चलते अर्धवार्षिक परीक्षा प्रभावित होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि संकुल के हायर सेकंडी, हाई, माध्यमिक व प्राथमिक शालाएं हैं। हायर सेकंड्री स्कूल के व्याख्ता को प्राथमिक शाला का नोडल अधिकारी बनाया गया है। माध्यमिक शालाओं की ड्यूटी परीक्षा लगाई गई है। साथ ही प्राथमिक शालाओं में 286 अतिथि शिक्षक हैं और माध्यमिक में 54 अतिथि शिक्षक हैं। जिनके माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाएगी। हड़ताल जाने वाले शिक्षकों को नोटिस भी जारी किया गया है। कार्य पर वापस नहीं लौटने की स्थिति में होने वाले कार्रवाई के लिए हड़ताल पर गए कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();