पत्थलगांव(नईदुनिया न्यूज)। सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति को जिस तरह पदोन्नाति के लिए वन टाईम रिलेक्सेशन दिया गया है उसी तर्ज पर क्रमोन्नाति के लिए भी वन टाईम रिलेक्सेशन देकर ही पूरा किया जा सकता है। यह कहना है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का। पूर्व सेवा की गणना कर क्रमोन्नाति प्रदान करने से ही सहायक शिक्षको को उच्च वर्ग शिक्षक का वेतनमान 9300.4200 मिलेगा और इससे ही वेतन विसंगति दूर होगी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी मो अफरोज खान ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षा सचिव कमलप्रीत सिंह को पदोन्नाति की तरह क्रमोन्नाति के लिए भी वन टाईम रिलेक्सेशन देने संबंधी मांगपत्र देकर चर्चा की गई। जिसमें उन्हें बताया गया कि जिन्हें पदोन्नाति नही मिलती उन्ही के लिए क्रमोन्नाति का नियम होता हैए परन्तु क्रमोन्नाति के लिए अभी शिक्षा विभाग में 10 वर्ष की सेवा अवधि हैए जबकि एल बी संवर्ग को अनुभव इससे भी ज्यादा हैए इस स्थिति के आधार पर एक बार फिर वन टाइम रिलेक्सेशन क्रमोन्नाति के लिए आवश्यक है। क्रमोन्नाति में रिलेक्सेशन मिलते ही पदोन्नाति से शेष कुल 48 हजार सहायक शिक्षको को उच्च वर्ग शिक्षक का वेतनमान मिलेगा। सहायक शिक्षकों की वास्तविक संख्या करीब 78 हजार ही है और इस प्रक्रिया से 78 हजार को उच्च वर्ग शिक्षक का 9300.4200 वेतनमान मिल जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, एलडी बंजारा,तनु ठाकुर,जयेश टोपनो,अनिल रावत, लीलाम्बर यादव, आदित्य गुप्ता, विमल जायसवाल, वेदानंद आर्य, छबिराम यादव, मनोज सिंह, राजकिशोर साहू, नरोत्तम पटेल, धनु यादव, विवेक चौधरी, मुनेश्वर यादव, संतोष पैंकरा, कलेश्वर यादव, महानन्द सिंह, डमरूधर स्वर्णकार व नित्यानंद यादव ने कहा है क्रमोन्नाति के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष सभी तथ्य व तर्क प्रस्तुत किए हैए जिसमें रिलेक्सेशन भी शामिल है जिसे आगामी समय में शीघ्र प्राप्त करेंगे। जिनको भी पदोन्नाति मिल रही है उनका हमे स्वागत करना चाहिये और क्रमोन्नाति के लिए आगे बढ़ना चाहिए। पदोन्नाति की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग भी सचिव से की गई है जिस पर बताया गया कि इसकी नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी होने वाली है।