बेमेतरा । Chhattisgarh Breaking: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है। दरअसल स्कूल में शिक्षक नहीं होने की वजह से नाराज छात्र-छात्राओं ने आक्रोश में आकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
पूरा मामला साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल रानो का है जहां 150 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। स्कूली बच्चों ने शिक्षक नहीं होने की बातें कई बार अपने आवेदन में लिखी है लेकिन अब तक शिक्षक की भर्ती नहीं हो पाई है। एक भी शिक्षक नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
गौरतलब है कि उक्त शाला में केमिस्ट्री, हिंदी और बायो पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत नही कराया गया। वहीं आक्रोशित विद्यार्थियो ने शुक्रवार को शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं । अब देखना यह होगा कि शिक्षा सुधार की बात करने वाले शिक्षा विभाग बच्चों की मांग कितनी जल्द पूरा कर पाते हैं।